हल्द्वानीः नैनीताल पंचायत चुनाव में अराजकता से आहत यशपाल आर्य, गोल्ज्यू देवता से लगाई न्याय की गुहार

Haldwani News: उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई अराजकता से बेहद आहत नजर आए। उन्होंने गोल्ज्यू भगवान की शरण लेकर न्याय की प्रार्थना की और कहा कि जो कुछ हाल ही में नैनीताल के जिला पंचायत चुनाव में हुआ, वैसी अराजकता उत्तराखंड की राजनीति में पहले कभी नहीं देखी गई।
यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया, जो राज्य की लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर गंभीर आघात है। उन्होंने इसे उत्तराखंड की संस्कृति, पहचान और परंपराओं के खिलाफ बताया।

आर्य ने कहा, “यह न्याय के देवता गोल्ज्यू की भूमि है, जो हर पीड़ा को सुनते हैं और अन्याय पर मरहम लगाते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि गोल्ज्यू भगवान जरूर न्याय करेंगे। मुझे विश्वास है गोल्ज्यू जरूर न्याय करेंगे। उनके प्रतिनिधि के रूप में नैनीताल स्थित उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मैं विश्वास करता हूं, इस प्रकरण में न्याय की जीत होगी। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी जिक्र किया, जिनका चंपावत से आना – जो गोल्ज्यू की कर्मभूमि मानी जाती है – किसी संयोग से नहीं, बल्कि ईश्वरीय संकेत का प्रमाण बताया। यशपाल आर्य ने स्पष्ट संदेश दिया कि देवभूमि उत्तराखंड में अन्याय कभी फल-फूल नहीं सकता और गोल्ज्यू भगवान अंततः न्याय अवश्य करेंगे।