हल्द्वानी: यश इवेंट मैनेजमेंट का मेगा शो, राइजिंग इंडिया अवॉर्ड 2025, रामनगर में होगा सितारों का जलवा

Haldwani News: रामनगर के द कॉर्बेट सफ़ायर रिसोर्ट में 13 दिसंबर 2025 को देशभर की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए भव्य आयोजन होने जा रहा है। यश इवेंट मैनेजमेंट द्वारा आयोजित यह अवॉर्ड शो देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में से एक माना जाता है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को मंच देकर उनका सम्मान किया जाता है।
इस खास कार्यक्रम की शान बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता शाहबाज़ खान शिरकत करेंगे। शाहबाज़ खान चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा, द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान, बेताल पचीसी, युग, महाराजा रणजीत सिंह और तेनाली रामा जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उनकी मौजूदगी इस अवॉर्ड शो को और भी खास बनाएगी।
कार्यक्रम में अनुभवी अभिनेता और गायक अरुण बख्शी भी विशेष अतिथि रहेंगे। अरुण बख्शी 100 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और करीब 300 गीतों को अपनी आवाज़ दे चुके हैं। महाभारत में धृष्टद्युम्न के किरदार और स्वर्ग, बोल राधा बोल जैसी हिट फिल्मों में उनका दमदार अभिनय आज भी याद किया जाता है।
इवेंट में देश के जाने-माने मैनेजमेंट कोच शैलेन्द्र सिंह भी शामिल होंगे, जो प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक सत्र प्रस्तुत करेंगे। यश इवेंट मैनेजमेंट इससे पहले भी कई सफल आयोजन कर चुका है, जिसमें विशाल शर्मा के विशाल इवेंट 2024 को खास पहचान मिली थी। इस बार का आयोजन पिछले सभी इवेंट्स से भी अधिक भव्य और प्रभावशाली होने जा रहा है।
इस पुरस्कार समारोह में कला, खेल, शिक्षा, समाजसेवा, बिज़नेस, मीडिया और अन्य कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। अगर आप भी किसी क्षेत्र में निपुण हैं और अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करना चाहते हैं, तो तुरंत संपर्क करें: 7055661555, 98373218720 यह मौका है… अपनी पहचान को नई ऊंचाई देने का!















