हल्द्वानी: महिला के इश्क में दीवाना हुआ मोबाइल वाला, कोतवाली तक पहुंचा प्यार का मामला

Haldwani News: शहर की एक मोबाइल शॉप पर शुरू हुई लव स्टोरी अचानक ड्रामे में बदल गई, जब शादीशुदा महिला के पति ने मोबाइल दुकानदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिला से इश्क लड़ाना युवक को इस कदर भारी पड़ गया कि मामला सीधा कोतवाली जा पहुंचा।
नैनीताल रोड के पास मोबाइल की दुकान चलाने वाला युवक महिला पर दिल हार बैठा। दोनों के बीच मोहब्बत का सिलसिला कुछ यूं परवान चढ़ा कि मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया। बात जब महिला के पति तक पहुंची, तो उसने सीधे पुलिस से शिकायत कर डाली।

गुरुवार को पुलिस ने युवक को कोतवाली बुलाया, जहां दोनों पक्षों के बीच खूब नोकझोंक हुई। मामला गरमा ही रहा था कि बीच में पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए काउंसलिंग कराई। काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई और कार्रवाई से इनकार कर दिया गया।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शिकायत मिली थी लेकिन अब दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है। यानी इश्क का बुखार उतरा, और मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया।