हल्द्वानी: छोटी से बात पर रानीबाग में महिला ने गटका जहर, पल भर में मिली मौत
हल्द्वानी: काठगोदाम क्षेत्र में एक महिला ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गये लेकिन महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। महिला की एक डेढ़ साल की बेटी है। बताया जा रहा है कि पति के साथ कहासुनी को लेकर महिला ने यह घातक कदम उठाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार रानीबाग विमलखेत अमृतपुर निवासी 25 साल की नेहा बिष्ट पत्नी रूप सिंह बिष्ट ने बीते शाम घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों बताया कि सोमवार शाम नेहा की अपने पति रूप सिंह से किसी बात पर कहासुनी हुई थी जिसके बाद उसने जहर गटक लिया। जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी हुई वह तुंरत उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आये लेकिन यहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। नेहा की डेढ़ साल की एक बेटी है।