हल्द्वानीः बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार का जवाब दे भाजपाः डिंपल पांडेय

Haldwani News: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश महासचिव डिंपल पांडेय ने अपने एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार अतिक्रमण, यूसीसी जैसे मुद्दों को तूल देने में जुटी है। क्योंकि, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों का जवाब इनके पास नहीं है। आज प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार है। वहीं महंगाई चरम पर है। भ्रष्टाचार में भी राज्य अछूता नहीं है। खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में विजिलेंस को कई अधिकारियों के जांच के आदेश दिये है। ऐसे में सरकार फिर भी अपने को जीरो टाॅलीरेंस की सरकार कहती है।
उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी बड़ी समस्या का हाल तलाशने की बजाय सरकार राज्य में दहशत का माहौल पैदा करने वालों का साथ दे रही है। अब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो लगातार इनके नेता राज्य का दौरा करने लगे है। उन्हें डर है कही इस बार सत्ता उनके साथ से फिसल न जाय। इन दिनों कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक कई नेता सक्रिय हो गये है। इससे साफ होता है कि हार का डर सत्ताधारी पार्टी को अभी से सताने लगा है। जनता आपके काम का हिसाब वोट से देंगी।

डिंपल पांडेय ने कहा जिस तरह से छोटे से पहाड़ी राज्य में आज धर्म के नाम पर डर का माहौल पैदा किया जा रहा है। यह उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए घातक है। आज राज्य बनने के 22 साल बाद भी पहाड़ों में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं है। आये दिन सड़क हादसे इसका गवाही देते है। वहीं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने तक दम तोड़ना और शिक्षकों के बगैर स्कूलों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों पर इस बार जनता वोट करेंगी, जिसका परिणाम पूरा प्रदेश देखेगा।













