हल्द्वानी: उमा निगल्टिया का प्रचार अभियान जोरों पर, झोंकी ताकत

हल्द्वानी। रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया का जनसंपर्क अभियान दिनों-दिन तेजी से चल रहा है। उगता सूरज चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरीं उमा निगल्टिया को जनता उम्मीद की एक नई किरण मान रही है।

अपने समर्थकों के साथ उमा निगल्टिया ने बसानी, चौसला और मीठा आंवला क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, जहां जनता का उत्साह देखते ही बनता था। लोगों ने साफ कहा कि जैसे ही उन्हें उमा के चुनाव चिन्ह की जानकारी मिली, उनके मन में आशा जगी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि 31 जुलाई को आने वाला परिणाम इस जनसमर्थन की सच्चाई को सामने ला देगा।
समाजसेवा की पृष्ठभूमि से आने वाली उमा धपोला निगल्टिया को क्षेत्र की सभी 15 ग्राम सभाओं—बजूनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला, रामपुर लामाचौड़, गुजरौड़ा और धुनी नंबर एक-दो—से भारी समर्थन मिल रहा है।
उमा निगल्टिया पहले दिन से ही विकास का स्पष्ट विजन लेकर गांव-गांव पहुंच रही हैं। उनका कहना है कि यह क्षेत्र उनके लिए केवल चुनाव क्षेत्र नहीं बल्कि उनका परिवार है और वे हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी रहेंगी। मूलभूत सुविधाओं की मजबूती के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता ही उनका असली उद्देश्य है।