हल्द्वानी: उमा निगल्टिया का प्रचार अभियान जोरों पर, झोंकी ताकत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया का जनसंपर्क अभियान दिनों-दिन तेजी से चल रहा है। उगता सूरज चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरीं उमा निगल्टिया को जनता उम्मीद की एक नई किरण मान रही है।

Ad

अपने समर्थकों के साथ उमा निगल्टिया ने बसानी, चौसला और मीठा आंवला क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, जहां जनता का उत्साह देखते ही बनता था। लोगों ने साफ कहा कि जैसे ही उन्हें उमा के चुनाव चिन्ह की जानकारी मिली, उनके मन में आशा जगी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि 31 जुलाई को आने वाला परिणाम इस जनसमर्थन की सच्चाई को सामने ला देगा।

समाजसेवा की पृष्ठभूमि से आने वाली उमा धपोला निगल्टिया को क्षेत्र की सभी 15 ग्राम सभाओं—बजूनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला, रामपुर लामाचौड़, गुजरौड़ा और धुनी नंबर एक-दो—से भारी समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां पंचायत में प्रधान प्रत्याशी का निधन, चुनाव स्थगित

उमा निगल्टिया पहले दिन से ही विकास का स्पष्ट विजन लेकर गांव-गांव पहुंच रही हैं। उनका कहना है कि यह क्षेत्र उनके लिए केवल चुनाव क्षेत्र नहीं बल्कि उनका परिवार है और वे हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी रहेंगी। मूलभूत सुविधाओं की मजबूती के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता ही उनका असली उद्देश्य है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।