हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-हल्द्वानी के तुषार का अपहरण, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

Haldwani News: 07 मई को गिरीश चन्द्र लोहनी निवासी तल्ली बमौरी, गली नं. 01, मुखानी द्वारा थाने में एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि उनके पुत्र तुषार लोहनी (उम्र 27 वर्ष) का कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर फरीदाबाद ले जाकर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। इस शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई।
थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष गिरफ्तारी टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच करते हुए पुलिस टीम बांदा पहुंची, जहाँ कपिल और आलोक तिवारी के पते की पुष्टि की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुन्ना कुरैशी निवासी तावडू, हरियाणा; दयाशंकर तिवारी निवासी महखोर, बांदा; अंकुश कुमार व विनय प्रताप निवासी कृपालपुर, इटावा के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने 11 मई 2025 को अत्तरा शहर, बांदा से अपहृत तुषार लोहनी को सकुशल बरामद कर लिया।

इसके बाद 19 मई 2025 को संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि तुषार लोहनी और आलोक तिवारी के बीच 50 लाख रुपये का लेन-देन था, जिसे लेकर आलोक तिवारी ने मुन्ना कुरैशी, अंकुश कुमार और विनय प्रताप के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। यह योजना कृपालपुर, इटावा में एक शादी समारोह के दौरान बनी, जिसके बाद 6 मई को तुषार लोहनी को कालाढूंगी रोड स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट से अगवा कर बांदा और चित्रकूट में अलग-अलग स्थानों पर रखा गया।
गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम: उनि दिनेश चन्द्र जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी, उनि वीरेन्द्र चन्द्र, प्रभारी आरटीओ, उनि हरजीत राणा, उनि वीरेन्द्र बिष्ट, का- बलवंत बिष्ट, मुखानी, रविन्द्र खाती, मुखानी, चन्दन सिंह नेगी, एसओजी शामिल रहे।