हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-हल्द्वानी के तुषार का अपहरण, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

खबर शेयर करें

Haldwani News: 07 मई को गिरीश चन्द्र लोहनी निवासी तल्ली बमौरी, गली नं. 01, मुखानी द्वारा थाने में एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि उनके पुत्र तुषार लोहनी (उम्र 27 वर्ष) का कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर फरीदाबाद ले जाकर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। इस शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: APS में प्रतिभा सम्मान समारोह, बोर्ड टॉपर्स को किया गया सम्मानित

थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष गिरफ्तारी टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच करते हुए पुलिस टीम बांदा पहुंची, जहाँ कपिल और आलोक तिवारी के पते की पुष्टि की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुन्ना कुरैशी निवासी तावडू, हरियाणा; दयाशंकर तिवारी निवासी महखोर, बांदा; अंकुश कुमार व विनय प्रताप निवासी कृपालपुर, इटावा के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने 11 मई 2025 को अत्तरा शहर, बांदा से अपहृत तुषार लोहनी को सकुशल बरामद कर लिया।

Ad

इसके बाद 19 मई 2025 को संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि तुषार लोहनी और आलोक तिवारी के बीच 50 लाख रुपये का लेन-देन था, जिसे लेकर आलोक तिवारी ने मुन्ना कुरैशी, अंकुश कुमार और विनय प्रताप के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। यह योजना कृपालपुर, इटावा में एक शादी समारोह के दौरान बनी, जिसके बाद 6 मई को तुषार लोहनी को कालाढूंगी रोड स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट से अगवा कर बांदा और चित्रकूट में अलग-अलग स्थानों पर रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर): 21 मई को मौसम का येलो अलर्ट, प्रशासन अलर्ट मोड पर

गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम: उनि दिनेश चन्द्र जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी, उनि वीरेन्द्र चन्द्र, प्रभारी आरटीओ, उनि हरजीत राणा, उनि वीरेन्द्र बिष्ट, का- बलवंत बिष्ट, मुखानी, रविन्द्र खाती, मुखानी, चन्दन सिंह नेगी, एसओजी शामिल रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।