हल्द्वानी: पहाड़ी से कार के ऊपर गिरे पत्थर, मुरादाबाद निवासी पर्यटक की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है ऐसे में पहाड़ों पर भूस्खलन होने लगा है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर पाडली क्षेत्र में पर्यटकों की कार पर पत्थर गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के लाइनपार मझोला निवासी जितेंद्र दिवाकर (35) पुत्र राम चरण सिंह अपने साथी प्रवीण चौधरी, अभय और अक्षय सभी निवासी शेखा, धरमपुर, पोस्ट अगवानपुर, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के साथ कार यूपी 21 सीयू 7632 से पहाड़ घूमने निकले थे। सभी अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र से कुछ आगे पहुंचे ही थे कि एकाएक पाडली की पहाड़ी से भरभरा कर पत्थर वाहन पर आ गिरे। ऐसे में सभी अपनी जान बचाकर भागने लगे।

Ad

पत्थर गिरने से कर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन सवारों में चीख-पुकार मच गई। कार चला रहा जतिन वाहन के अंदर ही फंस गया, जिसे देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन के अंदर फंसे जतिन को बामुश्किल बाहर निकाला और सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।