हल्द्वानीः छात्रा मांग रही थी नंबर, छात्र ने कहा मैं नंबर मांगू तो आप दे दोगो, फिर चले लात-घूसें

खबर शेयर करें

Haldwani News: हमेशा ही चुनाव में दंगल का आखड़ा बनने वाला एमबीपीजी कॉलेज फिर चर्चाओं में आ गया। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही छात्र-छात्राओं के समर्थकों के बीच मारपीट हो रही है। हर साल कॉलेज में यही हाल है। बिना मारपीट के छात्र संघ चुनाव संपन्न नहीं हो रहा है। मामला सोमवार का है। जहां छात्र-छात्रा के बीच मोबाइल नंबर मांगने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रा के समर्थकों ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान प्राध्यापकों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  Ind vs Eng: T20 में इस धुरंधर ऑलराउंडर को बनाया टीम इंडिया का उपकप्तान, शमी की हुई वापसी

बता दे कि छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही एमबीपीजी चुनावी रंग में रंग चुका हैं। महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार सोमवार को एक छात्रा अपने जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों से मोबाइल नंबर मांग रही थी। तभी एक छात्र ने नंबर देने से मना कर दिया। छात्र ने कह दिया कि मैं नंबर मांगू तो आप दे दोगो। छात्रा ने कह दिया कि तुझे तेरे परिवार ने ऐसे संस्कार दिए हैं, तू मुझसे नंबर मांगेगा। इतने में छात्रा और उसके समर्थन में वहां खड़े छात्र भड़क गए और छात्र को थप्पड़ जड़ने के साथ लात-घूसों से पीट दिया। कॉलेज कर्मियों ने दोनों को प्राचार्य कक्ष तक पहुंचाकर विवाद शांत कराया। फिलहाल जैसे-जैसे चुनाव आ रहे है एमबीपीजी में विवाद भी बढ़ते जा रहे है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।