हल्द्वानी: नैनीताल डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम, जीते मेडल…

खबर शेयर करें

Haldwani News: सितोरियो कराटे फेडरेसन ऑफ इण्डिया के तत्ववधान नैनीताल डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारभ मुख्य अतिथि हरीश पाण्डे अध्यक्ष मॉर्निंग वॉकर वैलफेयर क्लब एवं रामलीला कमेटी शीशमहल काठगोदाम द्वारा रिब्बन काटकर किया गया।

इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें आदर्श पालक स्कूल, देली फाउण्डेसन स्कूल, / वेदान्तम इण्टरनेशनल स्कूल, नालन्दा अकेडमी, डेली फाउन्डर पब्लिक स्कूल, इनप्रेसन स्कूल, यूनिवर्सल, इन कॉरमेण्ट, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल, सेनप्रेजा, निर्मला कॉरवेंट समेत कई स्कूलों से कुल 75 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आकांक्षा आर्या गोल्ड, युवराज गोल्ड, सोनिया गोल्ड, गर्वित मिश्रा, चिराग सिंह, काव्या कोरेगा, गर्विता सिल्वर, ध्रुव मिश्रा, सिद्धार्थ कश्यप, ध्रुव वर्धन जोशी जबकि ब्राउन मेडल – आखेल कश्यप, सांभवी, युवराज सिंह मेहता, भाव्य, संस्कार गड़िया को मिला। प्रतियोगिता को सफल बढ़ाने के लिए कई कोच मौजूद रहे। इस मौके पर हरीश कुमार, बलवन्त आर्या, महेशानन्द, कविता, नैन्सी अग्रवाल, यश कुमार , राज आर्या, यश अग्रवाल, जगदीप अग्रवाल, अभयसती, युवराज सिंह, कुमार गौरव मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के आयोजक अशोक कश्यप रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।