हल्द्वानी: NCWDC की टीम ने छात्राओं को बांटे सैनिटरी नैपकिंस, दी महावारी की जानकारी…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज नवाबी रोड में बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की छात्राओं के साथ के साथ एनसीडब्ल्यूडीसी की राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और चेयरपर्सन भवानी बिष्ट ने अपने पदाधिकारियों के साथ पैड यात्रा और अवेयर एवं हाइजीन प्रोग्राम किया।

राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप्ति चुफाल ने छात्रों को बताया कि महावारी के समय में किस तरीके से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। सैनिटरी नैपकिंस का इस्तेमाल करना चाहिए, सफाई का ध्यान किस तरह रखना चहाइए आदि कई तरह की जानकारी उनको दी। बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की अध्यक्षा पार्वती किरौला ने एनसीडब्ल्यूडीसी के पदाधिकारियों को बैच पहनाकर के स्वागत किया। राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और चेयर पर्सन भवानी बिष्ट ने पदाधिकारी दीप्ति चुफाल, मंजू शाह, चंपा चीलवाल, नलिनी त्रिपाठी, सोनू दानी, निर्मला पांडे के साथ छात्रों को सैनिटरी नैपकिंस भी वितरित किए । एनसीडब्ल्यूडीसी के पदाधिकारी झोपड़िया गांव सरकारी स्कूल की छात्राओं आदि जरूरतमंद जगह में जाती है। उन्होंने बताया कि वहां पर सैनिटरी नैपकिंस वितरित करती है। साथ की जानकारी भी देते है कि सेनेटरी नैपकिंस का प्रयोग कैसे करना चाहिए, घरेलू कपड़े का नहीं करना चाहिए, सैनिटरी नैपकिंस का प्रयोग न करने से बीमारियां हो सकती है, इससे कैसे बचा जाए आदि सभी विषयो पर भी महिलाओं को जागरूक करती हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।