हल्द्वानी: सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे मनोज…

HALDWANI NEWS: भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय है। वह सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि राजपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 12, 13 व 14 में के अलावा इन्द्रानगर व सती कालोनी में उन्होंने राशन कार्डों को ठीक कराने का काम किया। कई लोगों के गलत बने राशन कार्डों को ठीक कराया गया। जिससे गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन का लाभ आगामी मार्च 2022 तक दिया जा रहा है। उन्होंने करीब एक हजार पीले कार्डों को सफेद कराकर गरीबों को सीधे लाभ पहुंचाया। उन्होंने करीब 25 परिवारों को अंत्तोयोदय्, सफेद कार्ड का लाभ पात्र परिवारों को दिलाया है। इसके अलावा लगभग 100 परिवारों को विधवा, विकलांग, अविवाहिता, परित्यकता पेन्शन का लाभ भी दिलाया गया। जनता की सेवा करना उनका लक्ष्य है। वह सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।
