हल्द्वानी: तलाकशुदा को फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी जेवर लेकर हुआ फरार…

खबर शेयर करें

Haldwani News: फेसबुक के आने के बाद कई ऐसे मामले आये है, जिसमें ठगी और अपराध के मामले बढ़े है। अभी तक आपने फेसबुक पर प्यार के बाद भागने या फिर धोखे क बातें और खबरें सुनीं होगी लेकिन अब हल्द्वानी में गजब का मामला सामने आया, जहां एक तलाकशुदा महिला को फेसबुक पर प्यार करना भारी पड़ गया, इसके बाद आरोपी ने उसे झांसे में लेकर उसकी मां के जेवर करवा लिए। इसके बाद उन्हेें लेकर फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को ढूढ़ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः कलसिया नाला पहुंचे एसडीएम, सिंचाई विभाग को दिये ये निर्देश

वृद्धा ने की पुलिस से शिकायत

जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आजादनगर बनभूलपुरा निवासी 75 वर्षीय मुन्नी बेगम ने पांच मई को अपनी बेटी पर जेवर चोरी का शक जताया था। इसकी शिकायत वृद्धा ने पुलिस से की। कहा कि उनकी तलाकशुदा बेटी रूमानाज उसके साथ रहती है। विगत तीन मई को बेटी ने उसे शुगर की ओवरडोज दवा दी। इस कारण से वह सुबह वह देरी से उठ पाई।

Ad

बेटी ने जेवर चोरी कर प्रेमी को दिये

इसके बाद जब उसने कमरे में जाकर देखा तो उसकी चार सोने की चूड़ी, चार झुमके, एक अंगूठी, एक नथ, दो गले के हार, एक चैन व चांदी की दो जोड़ी पायल गायब थी। शक के आधार पर पुलिस ने रूमा नाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर दोस्ती एक युवक से हुई। दोनों में बातें होती रही। इस बीच युवक ने शादी का झांसा दिया। उससे जेवर चोरी करने को कहा तो विगत तीन मई को वह जेवर चोरी कर प्रेमी को दे आई। इसके बाद वह प्रेमी गाजियाबाद चला गया और मोबाइल बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand: अब ऑनलाइन खरीदे श्री केदारनाथ प्रसाद, सैकड़ों महिलाओं को मिला काम

इसके बाद एक्शन में आयी पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी आदिल निवासी आजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलंदशहर यूपी व आजादनगर निवासी रूमा नाज को चोरी के जेवर के साथ गौला बाइपास से गिरफ्तार किया।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।