हल्द्वानी: भाजपाई पूछ रहे हैं मकान, हरदा ने मकान के एड्रेस के साथ टेलीफोन नंबर भी किया जारी…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा मतदाता के मन में एक सामान्य जिज्ञासा होती है कि जिस व्यक्ति को मैं वोट देने जा रहा हूंँ, क्या उसकी सेवाएं आवश्यकता पड़ने पर मुझे सुविधा उपलब्ध होंगी या नहीं होंगी? वो मेरे दु:ख-सुख का साझेदार होगा या नहीं होगा!
मेरे 55 साल के राजनैतिक जीवन में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैं लोगों के बीच न रहा हूंँ, लोगों के सुख-दु:ख का साझेदार नहीं रहा हूँ। #HarishRawat जिस दिन #uttarakhand के लोगों के दिल में नहीं रहेगा, उस दिन वो राजनीति से अलग हट जाएगा। मैं लोगों की सेवा और राज्य के विकास के लिए राजनीति करता हूं।
मेरे भाजपा के कुछ दोस्त स्वाभाविक रूप से उनके पास कुछ बताने के लिए नहीं है लालकुआं क्षेत्र में तो मेरे घर का पता पूछ रहे हैं और लोगों से पुछवा रहे हैं, वीडियो वायरल कर रहे हैं, उनको बताना चाहता हूंँ कि मैं बरेली रोड में तल्ली हल्द्वानी निकट एक्सिस बैंक, जहां मकान का नाम है “शंकर-जानकी सदन” वहां मेरा आवास है। अब मैं जीत या अन्य स्थिति में आपके बीच रहूंगा और यहां उपलब्ध रहूंगा।
मैंने एक #टेलीफोन नंबर केवल लालकुआं व हल्द्वानी क्षेत्र के लिए रखा है उसका नंबर है-8057862635, यह मेरे पास रहेगा। आप इसमें अपना मैसेज भी भेज सकते हैं और इस पर मुझसे बात भी कर सकते हैं, जिस समय मैं वार्ता के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा, मैं आपको कॉल रिटर्न करूंगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।