हल्द्वानीः नन्हे कदमों के लिए बेहतरीन शुरुआत, खुल गया राइजिंग स्टेप स्कूल

खबर शेयर करें

Haldwani News: अगर आप अपने बच्चे के लिए एक बेहतरीन स्कूल की तलाश कर रहे हैं, जहां उसे शिक्षा के साथ-साथ संपूर्ण विकास का अवसर मिले, तो राइजिंग स्टेप स्कूल में एडमिशन करवाने का यह सुनहरा अवसर है। जहां उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतरीन सुविधाएं मिलें, तो राइजिंग स्टेप स्कूल आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है। रामपुर रोड प्रेम विहार, जीतपुर नेगी में स्थित यह स्कूल बच्चों की सर्वांगीण वृद्धि और सीखने के नए आयाम प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव: भाजपा ने बागी प्रत्याशियों पर कसा शिकंजा, हल्द्वानी के 31 नेताओं की सदस्यता रद्द

प्ले ग्रुप से यूकेजी तक एडमिशन शुरू

राइजिंग स्टेप स्कूल के निदेशक प्रदीप नेगी ने बताया कि में प्ले ग्रुप, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूल का उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा माहौल देना है, जहां वे आत्मविश्वास के साथ सीख सकें और अपनी रचनात्मक क्षमताओं का विकास कर सकें।

विशेष सुविधाएं जो बनाती हैं इसे खास

स्कूल के निदेशक प्रदीप नेगी ने बताया कि राइजिंग स्टेप स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिनमें ऑडियो-वीडियो लर्निंग रूम में आधुनिक तकनीकों के जरिए इंटरैक्टिव लर्निंग, सुरक्षित एवं अनुशासित माहौल जिसमें बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। संगीत और नृत्य कक्ष रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए तैयार किये गये है। बच्चों की कल्पनाशक्ति और भाषाई कौशल विकसित करने के लिए कहानी कक्ष, कामकाजी माता-पिता के लिए एक बेहतरीन समाधान लिए डे बोर्डिंग सुविधा, इसके अलावा खेल एवं गतिविधियों के लिए विशेष उपकरण जिसमें बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(गजब)-सऊदी अरब में नौकरी छोड़ पहाड़ में गांजे की तस्करी करने लगा अतीक, दो तस्कर गिरफ्तार

एक नई सोच, एक नई शुरुआत

प्रदीप नेगी ने बताया कि राइजिंग स्टेप स्कूल बच्चों की शिक्षा को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों, आत्मनिर्भरता और रचनात्मक सोच से भी जोड़ता है। यहां का शिक्षण माहौल बच्चों को नए विचारों को अपनाने, सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। आज ही एडमिशन करवाएं और अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखें। अधिक जानकारी के लिए आप स्कूल के संपर्क नंबर 7500998927 और 9410111195 पर संपर्क कर सकते है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।