हल्द्वानी: संदिग्ध हालतमें महिला की मौत, तीन बच्चों के सिर उठा मां का साया
Lalakuan News : यहां महिला की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया था।
जानकारी के अनुसार लालकुआं के बिंदुखत्ता स्थित इंद्रानगर- दो निवासी चंदर सिंह की पत्नी सावित्री देवी उम्र 46 वर्ष की शुक्रवार की रात अचानक हालत बिगड़ी गई। आनन-फानन में परिजन हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान सावित्री की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतका महिला की दो बेटियां और एक बेटा है। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।