हल्द्वानी: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में होगा “किताब कौथिग”

खबर शेयर करें


Haldwani News: उत्तराखंड के छोटे कस्बों और शहरों से शुरू होकर “किताब कौथिग अभियान” रचनात्मकता का संदेश देते हुए देशभर में चर्चित हो गया है। “क्रिएटिव उत्तराखंड” टीम द्वारा 12 सफल आयोजनों के बाद अब पहली बार चमोली जिले में “गैरसैण किताब कौतिक” आगामी 5 और 6 अप्रैल 2025 को रा. इंटर कॉलेज मैदान में होगा। दो साल से भी कम समय में टनकपुर, बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, भीमताल, नानकमत्ता, हल्द्वानी, रानीखेत, नई टिहरी, पंतनगर में “किताब कौतिक” आयोजित हुए हैं, जिनमें अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिया का कप्तान!

गैरसैण नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन भंडारी की पहल पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत 31 मार्च को 5 दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला से हुई। बाल पत्रिका “बाल प्रहरी” के संपादक उदय किरौला के निर्देशन में 10 स्कूलों के 150 से अधिक बच्चों ने रंगमंच, रचनात्मक लेखन, ओरिगैमी सहित अन्य गतिविधियों से सीखते हुए अपनी खुद की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की। कार्यशाला में शामिल बच्चों द्वारा इन किताबों की प्रदर्शनी भी किताब कौतिक में लगाई जाएगी। किताब 4 अप्रैल को शहर के विभिन्न स्कूलों में विशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसिलिंग की जाएगी। मुख्य आयोजन के दौरान 5- 6 अप्रैल को 50 प्रकाशकों की लगभग 40,000 पुस्तकें छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी। साथ ही कार्यक्रम को बहुआयामी बनाने के लिए साहित्यिक परिचर्चा, पुस्तक विमोचन, विज्ञान और रंगमंच कार्यशाला, दूरबीनों से तारा अवलोकन, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल व प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बातचीत करवाई जाएगी। कार्यक्रम 5 और 6 अप्रैल को दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होगा और सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। 4 अप्रैल को मुकुल बडोनी द्वारा वॉल पेंटिंग कार्यशाला और 5 अप्रैल को दीक्षा जोशी कठपुतली निर्माण की कार्यशाला करेंगी।

Ad

कार्यक्रम के संयोजक हेम पंत और बी एस बुटोला ने बताया कि 5 अप्रैल की शाम प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संगीत संध्या और 6 अप्रैल को कवि सम्मेलन होगा। 6 अप्रैल रविवार की सुबह नेचर वॉक के दौरान बर्ड वाचिंग की जाएगी। गैरसैण के सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र छात्राएं और साहित्यिक अभिरुचि के लोगों में “गैरसैण किताब कौथिग” को लेकर काफी उत्साह है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।