हल्द्वानीः शुभनाद संगीत विद्यालय के छात्र प्रांजल और छात्रा पूजा को मिला सम्मान
Haldwani News: रविवार को धात संस्था (डेवलपमेंट एंड हिडन अमेच्योर टैलेंट) द्वारा उत्तराखंड के प्रतिभाशाली और लगनशील छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन विद्यार्थियों को दिया गया जो संगीत, चित्रकला, खेल, नृत्य जैसी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश-प्रदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं।
कार्यक्रम का आयोजन पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में हुआ, जहां शुभनाद संगीत विद्यालय, हल्द्वानी के छात्र प्रांजल आर्य और पूजा पंत को शास्त्रीय संगीत गायन में उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इन छात्रों ने अपने क्षेत्र में कठिन मेहनत कर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए अपने माता-पिता, अपने शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर उनके गुरू पंकज आर्य को भी विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सही दिशा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने उत्तराखंड के युवा कलाकारों और उनके गुरुओं की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहने का अवसर प्रदान किया।