हल्द्वानी: राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय की भाजपा-कांग्रेस को खरी-खरी, जुमलेबाजों को जवाब देगी जनता

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: आज हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय ने अपनी पार्टी का ऐलान करते हुए भाजपा-कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। भावना पांडेय ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। अब जनता कैबिनेट पार्टी प्रदेश में आ चुकी है। जनता भाजपा-कांग्रेस से अपना हिसाब चुकता करेंगी। उन्होंने सत्ताधारी भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में सरकार ने कुछ काम नहीं किया। इसे जनता अच्छी तरह जानती है। अब टेंडर पर टेंडर निकाल रही है। युवाओं को छलने का काम कर रही है लेकिन युवा अपने वोट से इन्हें जवाब देेगेंं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को राज्य आंदोलनकारी कहना बन्द करें: गजराज

अपने विधानसभा चुनाव लडऩे पर भावना पांडेय ने कहा कि वह किसी भी विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेगीं। पहले उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा से लडऩे का प्लान बनाया था लेकिन पार्टी में मुख्य भूमिका और प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उन्हें पूरी विधानसभा में जाना होगा। ऐसे में संभव नहीं हो पायेगा कि वह किसी विधानसभा से चुनाव लड़े। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस बस छलावा कर रही है न तो इन्होंने जमरानी बांध बनाना है न लोकायुक्त। ये सिर्फ इनके चुनावी जुमले है। अब जनता 20 साल में उन्हें समझ चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड की हालत खराब है, पिछले 20 सालों से कोई बड़ी भर्तियां नहीं निकली। आज युवा बेरोजगार है। प्रदेश में उपनल कर्मियों को हालत खराब है। बेरोजगार लगातार पहाड़ों से पलायन कर बाहरी राज्यों में नौकरी को भटक रहे है। वहीं महिलाएं अपने हकों के लिए सडक़ों पर उतर रही है। अब जनता कैबिनेट पार्टी के रूप में जनता को एक विकल्प मिला है। जनता भाजपा-कांग्रेस को जवाब देगीं।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जिन पार्टियों का उत्तराखंड आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है, वह आज यहां पांव पसार रही है। उन्होंने कहा कि जल्द उनकी एक बड़ी रैली राजधानी देहरादून में होगी। इसके बाद जिलेवार रैलियां की जायेगी। जल्द वह 70 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगी। विधानसभा चुनाव में राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय के कूदने से भाजपा-कांग्रेस में हलचल मची हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।