हल्द्वानी: धूमधाम से हुआ शालिगराम और तुलसी का विवाह, बैंड बाजे के साथ निकली बारात

खबर शेयर करें

Haldwani News: रामपुर रोड स्थित क्रिस्टल लॉन में शनिवार को पौराणिक परंपराओं के अनुसार शालिगराम और तुलसी का विवाह धूमधाम से सम्पन्न कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी की गईं और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

विवाह से पहले श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर से भगवान शालिगराम की भव्य बारात निकाली गई, जो रामलीला मैदान से होकर गुजरी। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह फूलों से बारात का स्वागत किया गया और मास्टर बैंड के कलाकारों द्वारा भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तुलसी पक्ष के श्रद्धालुओं ने बारातियों का भव्य स्वागत किया। क्रिस्टल लॉन में तुलसी के कन्या पक्ष, बंसल परिवार ने विवाह की विशेष तैयारियां की थीं। वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। विवाह उपरांत सभी भक्तों ने भगवान का पूजन किया और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। समारोह के बाद भक्तों ने प्रीतिभोज ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: धामी कैबिनेट ने उत्तराखंड में सख्त भू-कानून को दी मंजूरी, जनता की मांग हुई पूरी

श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर के महंत एवं आचार्य पुष्कर चंद भट्ट ने भक्तों को तुलसी विवाह का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी और भगवान विष्णु के प्रतीक शालिग्राम का विवाह कराने की परंपरा है, जिसका धार्मिक महत्व अत्यंत है। इस अवसर पर वर पक्ष की ओर से भट्ट परिवार और वधू पक्ष की ओर से बंसल परिवार शामिल हुए। विवाह संपन्न कराने में पुजारी दीप चन्द्र भट्ट और अन्य विद्वान पंडितों ने योगदान दिया। कार्यक्रम में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, साकेत अग्रवाल, तरूण बंसल, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रताप रैक्वाल, लाला जायसवाल, डीके गुप्ता समेत भारी संख्या में श्रद्धालु और महिलाएं उपस्थित रहीं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।