हल्द्वानी:(शाबास)- अनीषा बनी CA, रोशन किया हल्द्वानी का नाम…
Haldwani News: देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। हल्द्वानी में नैनीातल रोड स्थित अम्बिका विहार कॉलोनी में रहने वाली अनीषा सक्सेना ने अपनी सफलता से यह साबित कर दिखाया है कि सीमित संसाधनों में भी सफलता अर्जित की जा सकती है। बशर्तें मन में कुछ करने की इच्छा शक्ति हो।
सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। सीए बनी युवा अनीषा ने बताया कि 2018 में एक निजी स्कूल से 12 वीं की शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और दिल्ली से ही CA की कोचिंग ली उसके बाद घर में निरंतर मेहनत के बाद उनकी मेहनत इस बार रंग लाई। अनीषा ने अपनी इस सफलता का श्रेय मां अरूणा सक्सेना, पिता आलोक सक्सेना, दादी सन्तोष सक्सेना, चाचा एसके सक्सेना रिटायर्ड प्रिंसीपल एमबी इण्टर कालेज हल्द्वानी व गुरुजनों को दिया है । अनीषा ने युवाओं के लिए कहा कि सभी को सफलता जरूर मिलेगी। बस असफलता से हताश न हों और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करते रहें। अनीषा के पिता आलोक सक्सेना कुछ समय पूर्व सेंचुरी पेपर मिल से अधिकारी पद से सेवानिवृत हुए हैं। माता ग्रहणी हैं एवं भाई एयरटेल कम्पनी में उच्च पद पर कार्यरत है।