हल्द्वानीः (गजब ठैरा)-ऑटो में सात सवारी, साहब बोले…सीज करो, बोला साहब कल ही छु़ड़ाकर लाया हूं…

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। (जीवन राज)-बुधवार को बनभूलपुरा की सड़कों पर अचानक एक थ्री इडियट्स टाइप सीन बन गया। फर्क बस इतना था कि इस बार ऑटो में सात इडियट्स ठुंसे हुए थे, और सीन रियल था, रील नहीं।
हुआ यूं कि सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, सीओ नितिन लोहनी और थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ बनभुलपुरा इलाके में सत्यापन अभियान चला रहे थे। तभी सामने से एक झूमता-झकझोरता ऑटो आया, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे सड़क पर ही डांस इंडिया डांस का ऑडिशन दे रहा हो

एक सिपाही ने ऑटो को रोकते हुए बोला साइट लगाओ साइट लगाओ, तो ड्राइवर ऐसे घबराया जैसे बोर्ड परीक्षा में नक़ल करते पकड़ा गया हो। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ को देख उसकी सिटीपिटी गुल हो गई। अब साहब बोले, सवारी गिनो इसकी…
अब गिनती शुरू हुई तो आगे चार सवारी, एक बांये, एक दांये और पीछे तीन, मतलब सात लोग एक ऑटो में सवार थे। फुल ओवरलोडिंग थी हो,

Ad

अब साहब बोले, कागज दिखाओ, तो ड्राइवर बोला “क..क..क कागज और फिर चुप। लाइसेंस दिखाओ, वो घर में रह गया, लग तो नाबालिग रहा है, 18 पूरे हैं कि नहीं, पर ऑटो वाला चुप। अब साहब ने अपने मोबाइल ऐप से चेक किया गया तो पता चला ऑटो कुसुमखेड़ा रूट का है, लेकिन चल रहा है बनभूलपुरा में, गजब ठहरा यह तो। साहब को गुस्सा आ गया एक तो चोरी ऊपर से फिर चोरी आखिर कितनी चोरी, ऑटो दूसरे रूट का, ओवरलोडिंग, कागज पत्रर कुछ नहीं ठहरे।
अब साहब बोले, सीज करो… ऑटो वाला बोला, साहब छोड़ दो, कल ही छुड़ाकर लाया हूं तो सबकी हंसी छूट गई। एक बार तो ऐसा लगा बनभूलपुरा में फिल्म की शूटिंग चल रही है, कल छुड़ाकर लाया आज फिर पकड़ा गया। बोला साहब आज छोड़ दो प्लीज..
पर साहब कहा छोड़ने वाले, छोड़ने लायक तो कुछ बचा ही नहीं था। ना कागज पत्रर ठैरे ना लाईसेंस ठैरा, ऊपर से सवारी सात ठैरी। साहब ने सीज ही कर दिया हो…फिर एक सिपाही को बोला जाओ इसे खड़ी करके आओ। बेचारे का ऑटो इनते दिन से खड़ा ठैहरा, कल छु़ड़ावा लाया ठहरा, साहब फिर पकड़कर खड़ा करवा दिया ठहरा, इससे अच्छा तो कागज ही बना लेता। अगर ऐसी ही कार्रवाई रोज हो जाय तो ऐसे ऑटो शहर से साफ हो जायेगें।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।