हल्द्वानीः सेवा भारती संस्था ने किया कन्या पूजन

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती संस्था द्वारा विजयदशमी के अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम बड़े श्रद्धाभाव से आयोजित किया गया। हल्द्वानी जिले के कुल 15 स्थानों पर हुए इस आयोजन में 275 कन्याओं का पूजन किया गया, जिसमें 77 कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
सेवा भारती के जिला मंत्री एडवोकेट सुरेश राणा ने बताया कि इस बार हल्द्वानी जिले की 52 बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक नागरिकों ने भी सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

उन्होंने कहा कि सेवा भारती हर वर्ष परंपरा के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन करती है। यह केवल धार्मिक अनुष्ठान न होकर सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का भी माध्यम है। कार्यक्रम में प्लास्टिक का उपयोग न कर स्टील के बर्तन और कागज के गिलासों का प्रयोग किया गया, ताकि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज तक पहुँच सके।