हल्द्वानीः संविधान दिवस पर हुआ गौलापार कॉलेज में संगोष्ठी आयोजन
Haldwani News: आज संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में प्रभारी प्राचार्य प्रो. कैलाश कालोनी द्वारा संविधान दिवस की बधाई देते हुए महाविद्यालाय में प्रस्तावना को शपथ के रूप में ग्रहण कर संविधान की मूल आत्मा मर्म को गहराई से समझाया। इस अवसर पर “संविधान और भारतीय समाज “ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमंे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डीसी पांडे द्वारा संविधान सभा के निर्माण, इतिहास, महत्व तथा बाबा साहेब से लेकर पं. जवाहर लाल नेहरू के योगदान का उल्लेख किया। वहीं डॉ’. प्रकाश मठपाल द्वारा संविधान के मूल अधिकार, मौलिक कर्तव्य के दूरगामी प्रभाव के रूप में सामाजिक अधिकारों के वर्तमान स्वरूप को इसके परिणामों के में जानकारी दी। इसके अलावा डॉ. आशीष अंशु द्वारा समाजवाद शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि ये समाज के सबसे निचले स्तर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच और अवसर की समानता का मुख्य हथियार है। इस मौके पर डॉ. भारती बहुगुणा, डॉ. अर्चना, डॉ. भारती, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. किरण, डॉ. सुरेश, डॉ. महेश, अमन, गीता, कृतिका आदि छात्र-छात्राए और कॉलेज के कर्मचारी भी मौजूद रहे।