हल्द्वानीः संविधान दिवस पर हुआ गौलापार कॉलेज में संगोष्ठी आयोजन

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में प्रभारी प्राचार्य प्रो. कैलाश कालोनी द्वारा संविधान दिवस की बधाई देते हुए महाविद्यालाय में प्रस्तावना को शपथ के रूप में ग्रहण कर संविधान की मूल आत्मा मर्म को गहराई से समझाया। इस अवसर पर “संविधान और भारतीय समाज “ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमंे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डीसी पांडे द्वारा संविधान सभा के निर्माण, इतिहास, महत्व तथा बाबा साहेब से लेकर पं. जवाहर लाल नेहरू के योगदान का उल्लेख किया। वहीं डॉ’. प्रकाश मठपाल द्वारा संविधान के मूल अधिकार, मौलिक कर्तव्य के दूरगामी प्रभाव के रूप में सामाजिक अधिकारों के वर्तमान स्वरूप को इसके परिणामों के में जानकारी दी। इसके अलावा डॉ. आशीष अंशु द्वारा समाजवाद शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि ये समाज के सबसे निचले स्तर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच और अवसर की समानता का मुख्य हथियार है। इस मौके पर डॉ. भारती बहुगुणा, डॉ. अर्चना, डॉ. भारती, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. किरण, डॉ. सुरेश, डॉ. महेश, अमन, गीता, कृतिका आदि छात्र-छात्राए और कॉलेज के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।