हल्द्वानी: सेल्फ लव थीम पर महिलाओं के लिए होगा वैलेंटाइंस डे, जानिए क्या है इसमें खास…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज के इस तनावपूर्ण माहौल में जहाँ एक और महिलाएँ अपने घर को संभालने में व्यस्त है। वहीं दूसरी ओर वह बाहरी दुनिया के कामकाजों में उलझी हुई है, ख़ुद के लिए समय नहीं दे पाते हैं। सभी के लिए उत्तर दायित्व निभाते निभाते व।ह भूल जाती हैं कि उनका स्वयं के लिए भी कुछ दायित्व है। ऐसे में इस वैलेंटाइन डे पर “सेल्फ़ लव” की थीम पर एक प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है जो कि केवल महिलाओं के लिए समर्पित है।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया: सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मोत्सव पर लोककलाकारों के सुरों में झूमी गेवाड़ घाटी

यह प्रोग्राम महिलाओं की मनःस्थिति को ध्यान में रखते हुए शहर की दो सम्माननीय महिलाओं सुरभि शर्मा व विभा शर्मा ने आयोजित किया जो की 11 फ़रवरी को प्राइड बिज़नोटल में नैनीताल रोड पर होना तय हुआ है। कार्यक्रम में विविध प्रकार के गेम्स और मनोरंजक गतिविधियां, नाच -गाना, खान- पान एवं विभिन्न प्रकार के पुरस्कार, लकी ड्रा एवं कार्यक्रम को आरंभ से अंत तक रोचक बनाये रखने का पूरा ध्यान रखा गया है। वैलेंटाइन डे पर सेल्फ लव थीम पर विभिन्न टाइटल्स भी दिये जाने है जिस का निर्णय करने के लिए शहर की दो जानी मानी हस्तियाँ सुजाता माहेश्वरी तथा करुणा पाल की आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में राजवंश ज्वेलर्स की पारुल अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। शहर की सभी विवाहित व अविवाहित महिलाओं में इस कार्यक्रम को ले के ख़ासा उत्साह देखने मिल रहा है। वैलेंटाइन डे को एक नये नज़रिए से देखने वाली आयोजिकाओ का मानना है कि आज के इस युग में महिलाओं का ख़ुद से प्यार करना अति आवश्यक है। इससे वह और सशक्त व आत्मनिर्भर होकर अपने सभी दायित्वों का निर्वाह और अच्छे से कर पाएगी तथा अपने चारों ओर प्यार दे पाएंगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।