हल्द्वानीः ठेले से सिलेंडर गायब, एसडीएम बोले, क्या नाम तुम्हारा…ठेलेवाला राहुल, राहुल तो मेरा नाम भी है…

खबर शेयर करें

Haldwani News: शाम को स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में प्रवर्तन एवं सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से चल रहे तीन-पहिया वाहनों और शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। अभियान में 80 से अधिक तीन-पहिया वाहनों की जांच करके मोटर वाहन अधिनियम के तहत 45 चालान काटे गए और 6 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए। सड़क विक्रेताओं की जांच में बिना निगम पंजीकरण वाले 15 फड़ ठेलों लगाने को हटाया गया एवं सामग्री जब्त की गई और नगर निगम अधिनियम के तहत 17 चालान काटे गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- छह दिन से लापता थी हरियाणा की युवती, यहां मिली सिर कटी लाश

अभियान के तहत टीम ने सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण की भी जगह-जगह जांच की। नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में की गई जांच में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण की पहचान की और तुरंत उसे हटाया। नगर निगम और प्रशासन की टीम को देख फड़-ठेले वाले खिसकते नजर आये। वहीं मंगल पड़ाव मेें एक चाऊमीन के ठेला वाला जमा रहा। जैसे ही एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह ठेले के पास पहुंचे तो उसकी चेकिंग की, उसका सिलेंडर गायब मिला। यह देख एसडीएम साहब बोले, सिलेंडर कहां है, घरेलू तो नहीं कही, इस पर ठेले वाला बोला, नहीं सर, साहब बोले तो सिलेंडर कहां है, वह कोई जवाब नहीं दे पाया। तभी साहब ने उसी के बगल पर कपड़े की दुकान में पहुंचे तो एक घरेलु सिलेंडर वहां रखा था, दुकान पर बैठी महिला से पूछा सिलेंडर किसका है तो वह बोली मेरा नहीं है। साहब समझ गये सिलेेंडर उसी का है। चोरी पकड़े जाने पर ठेलेवाला मुंह छिपाता नजर आया। इसके बाद साहब बोले चालान करो इनका सिलेंडर जब्त करो, फिर साहब बोले क्या नाम है आपका, ठेले वाला बोला, सर राहुल… तो साहब बोले पूरा नाम बताओ राहुल तो मेरा नाम भी है। पूरा नाम बताओ…फिर हो गया चालान। इसके बाद नगर निगम की टीम ने उसका सामान उठा लिया। इस दौरान 15 फड़ ठेलों लगाने को हटाया गया।

Ad

उन्होंने कहा कि बाहरी व्यक्तियों की पहचान व दस्तावेज सत्यापित किए गए और दुकानों पर अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम अब सभी फड़ ठेला व्यवसायियों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापित करने के लिए सघंन अभियान चलाएगा। इस अभियान में एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, आरटीओ गुरुदेव सिंह समेत नगर निगम एवं परिवहन विभाग की टीम मौजूद रहीं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।