हल्द्वानी: सावन गया… अब बर्ड फ्लू ने बिगाड़ा चिकन के शौकीनों का स्वाद

Haldwani News: सावन में तो पहले ही चिकन लवर्स की थाली सूनी थी, लेकिन जैसे ही महीने का अंत आया, उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने एक और झटका दे दिया। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिले में चिकन और अंडों की बिक्री, खरीद व परिवहन पर फौरन रोक लगा दी गई है।
अब हालत ये है कि बाहर से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों पर भी बैन है, ताकि बर्ड फ्लू का वायरस यहां दस्तक न दे सके। नतीजा? जो लोग सावन खत्म होते ही ‘चिकन पार्टी’ की तैयारी में थे, उन्हें अब बेमन से दाल-सब्जी पर ही गुजारा करना पड़ेगा।
प्रशासन ने साफ कहा है। अभी चिकन और अंडों से दूरी ही समझदारी है। यानी फिलहाल न बिरयानी, न तंदूरी… बस इंतजार की घड़ी और लंबी हो गई है। ऐसे में चिकन के शौकीन अब मार्केट में पुराना स्टॉक ढूंढ रहे हैं। जिससे वह अपना चिकन खाने का शौक पूरा कर सके। फिलहाल वर्ल्डफ्यू की आशंका से एक बार फिर चिकन प्रेमी की उम्मीद पर झटका लगा है।