हल्द्वानी: सावन गया… अब बर्ड फ्लू ने बिगाड़ा चिकन के शौकीनों का स्वाद

खबर शेयर करें

Haldwani News: सावन में तो पहले ही चिकन लवर्स की थाली सूनी थी, लेकिन जैसे ही महीने का अंत आया, उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने एक और झटका दे दिया। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिले में चिकन और अंडों की बिक्री, खरीद व परिवहन पर फौरन रोक लगा दी गई है।

अब हालत ये है कि बाहर से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों पर भी बैन है, ताकि बर्ड फ्लू का वायरस यहां दस्तक न दे सके। नतीजा? जो लोग सावन खत्म होते ही ‘चिकन पार्टी’ की तैयारी में थे, उन्हें अब बेमन से दाल-सब्जी पर ही गुजारा करना पड़ेगा।

प्रशासन ने साफ कहा है। अभी चिकन और अंडों से दूरी ही समझदारी है। यानी फिलहाल न बिरयानी, न तंदूरी… बस इंतजार की घड़ी और लंबी हो गई है। ऐसे में चिकन के शौकीन अब मार्केट में पुराना स्टॉक ढूंढ रहे हैं। जिससे वह अपना चिकन खाने का शौक पूरा कर सके। फिलहाल वर्ल्डफ्यू की आशंका से एक बार फिर चिकन प्रेमी की उम्मीद पर झटका लगा है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।