हल्द्वानीःमण्डलीय कार्यशाला को हिल डिपो में समायोजित करने पर रोडवेज कर्मचारियों ने जताई आपत्ति

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम स्थित हिल डिपो में मण्डलीय कार्यशाला को समायोजित करने के प्रस्ताव का रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कड़ा विरोध किया है। परिषद के शाखा मंत्री कार्तिक नेगी ने मण्डलीय प्रबंधक (तकनीकी) को पत्र लिखकर इस स्थानांतरण को अव्यवहारिक बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

परिषद के अनुसार, वर्तमान में निर्माणाधीन हिल डिपो में कार्यशाला को स्थानांतरित करना संभव नहीं है, क्योंकि वहां आवश्यक संरचनाओं और सुविधाओं की भारी कमी है। कार्यशाला संचालन के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, जिसमें तीन बड़े स्टोर, मशीन एवं टर्निंग सेक्शन, टायर शॉप, नीलाम यार्ड और बसों की बॉडी वर्क जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः विधायक सुमित हृदयेश का बड़ा बयान, बजट 2025 सभी वर्गों को लिए निराशाजनक

परिषद ने मांग की है कि मण्डलीय कार्यशाला को पूर्व की भांति यथावत रखा जाए और इसके पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। यदि कार्यशाला का स्थानांतरण किया जाता है, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।