हल्द्वानी: नगर निगम ने जैम फैक्ट्री से हटाया अतिक्रमण…
Haldwani News: आज नगर निगम ने राजपुरा स्थित जाम फैक्ट्री में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान वहा रह रहे दो मकानों को खाली कराया गया। अतिक्रमण हटाते समय गहमागहमी माहौल रहा। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि जैम फेक्ट्री से अतिक्रमण हटाया गया है। यहां नगर निगम द्वारा गाड़ियों की पार्किंग की जायेगी। अतिक्रमण मुक्त की गई जमीन के चारों ओर से तारबाड़ की का रही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।