हल्द्वानी: भाजपा प्रत्याशी दीपा को जीतने घर-घर पहुंचे पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा

हल्द्वानी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने ग्राम देवलचौड़ बंदोबस्ती और देवलचौड़ खाम में घर-घर जाकर लोगों से समर्थन और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उन्हें भरपूर स्नेह और समर्थन देने का आश्वासन दिया।


दीपा दरम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं और स्थानीय विकास के संकल्प के साथ वह चुनाव मैदान में हैं। जनता के बीच मिल रहे सकारात्मक रिस्पॉन्स से उन्हें विश्वास है कि भारी मतों से उनकी जीत होगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को हल करना, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पूर्व मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने भी दीपा दरम्वाल के समर्थन में क्षेत्र का दौरा किया। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग टोलियों में कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
पूर्व मेयर रौतेला ने कहा कि दीपा दरम्वाल एक सक्रिय, ईमानदार और जनसेवाभावी महिला हैं, जिनके नेतृत्व में देवलचौड़ क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास हो सकता है। वहीं, सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि भाजपा की नीति, नीयत और नेतृत्व तीनों मजबूत हैं, और ऐसे में एक सशक्त महिला को आगे लाकर पार्टी ने सही निर्णय लिया है।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव चिन्ह कप प्लेट को पहचान बताते हुए मतदाताओं से समर्थन की अपील की। गांवों में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशी के स्वागत में आगे आए।
दीपा दरम्वाल ने जनता से कहा कि वह सिर्फ एक प्रत्याशी नहीं, बल्कि क्षेत्र की बेटी और बहन के रूप में काम करेंगी। क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।जनसंपर्क कार्यक्रम में अनेक स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे।












