हल्द्वानीः वार्ड 17 में डोर टू डोर पहुंचे रज्जी भैया, जनसंपर्क अभियान किया तेज

खबर शेयर करें

Haldwani News: नगर निगम के हीरानगर वार्ड 17 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र सिंह बिष्ट (रज्जी भाई) का जनसंपर्क अभियान तेजी से जारी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में वार्ड 17 के नागरिकों को विकास कार्यों की कमी के कारण निराशा का सामना करना पड़ा है। क्षेत्र की गलियां और नालियां बदहाल स्थिति में हैं, सफाई व्यवस्था अनदेखी की गई है।

राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। वे हीरानगर वार्ड 17 के नागरिकों के लिए नई उम्मीद लेकर आए हैं। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को गहराई से समझा है और इन्हें हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उनका वादा है कि चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देंगे। उनकी प्राथमिकता नालियों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था में सुधार और आधारभूत सुविधाओं को मजबूत बनाना होगा। साथ ही, वे जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान निकालने और सड़कों की मरम्मत के लिए भी प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शादी में शामिल होने आए थे पति-पत्नी, अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत

पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जनता से अपील की है कि वे चुनाव में उनके चुनाव निशान श्गैस सिलेंडर पर वोट दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे जनता की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता मानकर काम करेंगे। उनका कहना है कि उनकी उम्मीदवारी किसी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए नहीं है, बल्कि यह वार्ड 17 के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: लालकुआं में 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने वादा किया है कि वे क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और हल करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उनका लक्ष्य है कि वार्ड 17 को एक आदर्श क्षेत्र बनाया जाए, जहां हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं सुलभ हों। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे पिछले पांच वर्षों की अनदेखी और विकास के अभाव को देखते हुए इस बार सही प्रतिनिधि का चयन करें। राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा, यह चुनाव केवल एक व्यक्ति को चुनने का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के भविष्य को संवारने का अवसर है। आइए, मिलकर गैस सिलेंडर के निशान पर वोट करें और वार्ड 17 को वह पहचान दिलाएं, जिसका यह हकदार है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।