हल्द्वानी: राहुल सिंह दरम्वाल बने उत्तराखंड स्टेट प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव…

खबर शेयर करें

Haldwani News: एक बार फिर राहुल सिंह दरम्वाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें उत्तराखंड स्टेट प्रेस क्लब का प्रदेश सचिव की कमान सौंपी है। बता दे कि इससे पहले राहुल सिंह दरम्वाल श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड के बैनर तले कई जिम्मेदारियां को बखूबी निभा चुके हैं। सचिव बनने के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर राहुल सिंह दरम्वाल  ने कहा कि मुझे इस जिम्मेदारी सौंपने के लिए में स्टेट प्रेस क्लब के सभी सम्मानित पदाधिकारियो  का धन्यवाद करता हूं। साथ ही स्टेट प्रेस क्लब से जुड़े हुए सभी सम्मानित वरिष्ठ साथियों और अपने मित्रों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी के  कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ा रहूंगा और पत्रकार हितों के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस जिले में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 से कांपी धरती

राहुल सिंह इससे पहले वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया Wji  के नैनीताल जिला संयोजक और नैनीताल जिला अध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साथ ही उन्होंने काफी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कड़ी मेहनत लगन और ईमानदारी के चलते कई मुकाम हासिल किए हैं और वह लगातार क्षेत्र और जनता के हितों के लिए अपनी पत्रकारिता की वजह से जाने जाते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, आज इन जिलों में बारिश की संभावना

राहुल सिंह इससे हल्द्वानी प्रेस क्लब के सचिव और वर्तमान में हल्द्वानी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात है । हाल ही में डिजिटल मीडिया संगठन( HDMA)के प्रदेश महामंत्री के पद पर भी राहुल सिंह दरम्वाल जिम्मेदारी निभा रहे हैं प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी के बाद उन्होंने कहा था की डिजिटल के दौर में हमारे डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए पत्रकार साथियों की आवाज उठाना और उनके लिए कार्य करना भी प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- ई-रिक्शा चालकों के लिए अंतिम अवसर, इस दिन से शुरू होगा सत्यापन

  राहुल सिंह दरम्वाल को देहरादून में संपन्न हुए चुनाव में स्टेटस क्लब के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह लगातार पत्रकार हितो और पत्रकारों के विषय में लगातार सरकार और प्रशासन के सामने आवाज उठायेंगे और  में समाज के लिए कार्य और अच्छी पत्रकारिता को आगे बढाने का भी कार्य करेंगे ।

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।