हल्द्वानीः ग्रीनवूडस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस, खिलाड़ियों ने दिखाया दमदार प्रदर्शन

Haldwani News: आज ग्रीनवूडस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का शानदार और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट (कदम ताल) के प्रदर्शन से हुई। बच्चों ने सटीक तालमेल के साथ कदम मिलाते हुए मुख्य अतिथियों को सलामी दी, जिसे देखकर उपस्थित सभी लोग रोमांचित हो उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश तिवारी, रवींद्र खण्का विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता और विद्यालय के अध्यक्ष हिम्मत सिंह भैसौरा ने सामूहिक रूप से मशाल प्रज्वलित कर खेल दिवस का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने मधुर समूह गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।

खेल मैदान में छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत लेज़िम नृत्य और रंग-बिरंगी पोम-पोम ड्रिल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति में बच्चों की मेहनत और प्रशिक्षण की झलक साफ दिखाई दी।
खेल दिवस के दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़, हर्डल रेस, गोला फेंक और रिले रेस मुख्य आकर्षण रहीं। विद्यार्थियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि हरीश तिवारी ने अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए नैतिक मूल्यों और अनुशासन का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और बच्चों को खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का संदेश दिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।















