हल्द्वानी: जीतपुर नेगी की जनता ने मंत्री बंशीधर भगत पर बरसाये फूल, नगर निगम में शामिल होने पर ऐसे किया स्वागत…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: आज कैबिनेट मंत्री व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत जीतपुर नेगी कालोनी पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जीतपुर नेगी के नगर निगम में शामिल होने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ऐसे में आज मंत्री भगत का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। लोगों ने फूलमालाओं से उनका धन्यवाद अदा किया।

कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सबसे पहले पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश नेगी ने मंत्री बंशीधर भगत को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद एक के बाद एक फूलमालाओं से भगत का स्वागत हुआ। मंत्री भगत को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। ऐसा स्वागत देख भगत खुश नजर आये। पूर्व प्रधान मोहन सिंह नेेगी ने जीतपुर नेगी कालोनी को नगर निगम में शामिल करने पर मंत्री भगत का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि जीतपुर की जनता हमेशा आपके साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

इस मौके पर मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि यह ग्रामीणों के सहयोग से हो सका। उन्होंने कहा कि अगली बार सत्ता में आते ही विकास की शुरूआत जीतपुर नेगी कालोनी से होगी। पेयजल, बिजली और सडक़ों से क्षेत्र का विकास किया जायेगा। उन्होंने साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहते है कि सुबह उन्होंने ज्ञापन दिया शाम को जीतपुर नेगी कालोनी को नगर निगम शामिल किया गया। ऐसे जुमुलेबाजों से जनता बचके रहे। उन्होंने लोगों को क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश नेगी, पूर्व प्रधान मोहन सिंह नेगी, पार्षद राजू नेगी, नामित पार्षद कैलाश भट्ट, कृष्णा सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह नेगी, कृष्ण कुमार, हरीश सुयाल, सुरेश कश्यप, जगदीश उनियाल, दीपक आर्य, पिक्कू गुप्ता, आनंद पांडे, शंकर पांडे, लाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, दनी राम, मदन लाल, गिरधारी लाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।