हल्द्वानीः APS में अभिभावक-शिक्षक बैठक, 38 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

खबर शेयर करें

Haldwani News: आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक (पी.टी.एम.) का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बैठक ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को बढ़ावा देने और बच्चों की समग्र प्रगति पर विचार-विमर्श का एक उपयोगी मंच प्रदान किया।

बैठक के दौरान बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों, व्यवहारिक विकास, कक्षा में सहभागिता और समग्र कल्याण पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों को पढ़ाई और पाठ्येतर गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए विशेष रणनीतियाँ और सुझाव साझा किए।

Ad

विद्यालय ने इस अवसर पर अपनी छात्रवृत्ति योजना के तहत 38 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की। ये छात्रवृत्तियाँ विद्यार्थियों की क्षमता, योग्यता और मेहनत को पहचानते हुए प्रदान की गईं, जिसमें चयनित छात्रों को मासिक शुल्क में 10% से 25% तक की छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विधायक निधि के कार्यों का शीघ्र लोकार्पण करें विभाग: सुमित

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि संस्थान अपने स्थापना काल से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षण सामग्री और वित्तीय सहायता प्रदान करता आ रहा है। स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षण नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीतालः यूपी नंबर की बाइक ने नैनीताल पुलिस के जवान को मारी टक्कर, आरोपी फरार

विद्यालय की छात्रवृत्ति योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि विद्यार्थियों को परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।