हल्द्वानीः APS में अभिभावक-शिक्षक बैठक, 38 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

Haldwani News: आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक (पी.टी.एम.) का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बैठक ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को बढ़ावा देने और बच्चों की समग्र प्रगति पर विचार-विमर्श का एक उपयोगी मंच प्रदान किया।
बैठक के दौरान बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों, व्यवहारिक विकास, कक्षा में सहभागिता और समग्र कल्याण पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों को पढ़ाई और पाठ्येतर गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए विशेष रणनीतियाँ और सुझाव साझा किए।

विद्यालय ने इस अवसर पर अपनी छात्रवृत्ति योजना के तहत 38 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की। ये छात्रवृत्तियाँ विद्यार्थियों की क्षमता, योग्यता और मेहनत को पहचानते हुए प्रदान की गईं, जिसमें चयनित छात्रों को मासिक शुल्क में 10% से 25% तक की छूट दी गई है।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि संस्थान अपने स्थापना काल से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षण सामग्री और वित्तीय सहायता प्रदान करता आ रहा है। स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षण नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।
विद्यालय की छात्रवृत्ति योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि विद्यार्थियों को परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है।