हल्द्वानीः कभी होटलों में बर्तन धोकर काटे दिन. अब जीएस रावत को मिलेगा उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान

Haldwani News: ट्रिपल मैनेजमेंट सिक्योरिटी सर्विसेज के निदेशक गोपाल सिंह रावत को उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा और समाजसेवा में योगदान के लिए उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। गोपाल रावत की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है। एक समय था जब उन्होंने दिल्ली में रोजगार के लिए कई होटलों में बर्तन धोने का काम किया। हालांकि, उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत के दम पर खुद को न केवल स्थापित किया, बल्कि समाज के लिए भी मिसाल बने। गोपाल रावत वर्तमान में उत्तराखंड के प्रमुख सिक्योरिटी सर्विसेज के निदेशक हैं और उन्होंने सैकड़ों लोगों को रोजगार देकर उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया है। वे समाजसेवा में भी सक्रिय रहते हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर खड़े रहते हैं।
यह सम्मान उन्हें यश इवेंट मैनेजमेंट द्वारा आगामी 22 दिसंबर 2024 को रामनगर, उत्तराखंड में आयोजित होने वाले उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज, राजनीति, खेल, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के आयोजक विशाल शर्मा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह, जिन्होंने महाभारत में द्रोणा का किरदार निभाया था, और बॉलीवुड अभिनेत्री एलिना तनेजा उपस्थित रहेंगी। ये हस्तियां विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाएंगी। यश इवेंट मैनेजमेंट सभी से अपील करता है कि अगर आपके आसपास कोई प्रतिभा है, जिसने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, तो उन्हें इस समारोह का हिस्सा बनने का अवसर दें। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए 7055661555 पर संपर्क किया जा सकता है।