हल्द्वानी: अब हल्द्वानी में लिजिए दिल्ली तंदूर रेस्टोरेंट के व्यंजनों का स्वाद, नवरात्र में हुआ शुभारंभ…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: दिल्ली, मुंबई और गुजरात के बाद अब आपके शहर हल्द्वानी में दिल्ली तंदूर रेस्टोरेंट की नई ब्रांच खुल चुकी है। जहां आपको मिलेंगे स्वादिष्ट और अपनी मनपसंद के व्यंजन। जी हां रविवार को कांग्रेस नेता व पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने दिल्ली तंदूर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इससे पहले रेस्टोरेंट के स्वामी वसुन्धरा जोशी व अजय सनवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने रिबन काटकर दिल्ली तंदूर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सुमित हृदयेश ने रेस्टोरेंट में बने व्यजनों का स्वाद लिया। उन्होंने व्यंजनों और रेस्टोरेंट स्टाफ की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

इस मौके पर दिल्ली तंदूर रेस्टोरेंट की स्वामी वसुन्धरा जोशी ने बताया कि इससे पहले इसकी तीन ब्रांच दिल्ली, गुजरात और मुंबई में खुल चुकी है। लंबे समय से हल्द्वानी के लोगों की मांग पर अब रामपुर रोड पर उन्होंने इसकी नई ब्रांच खोली है। जहां लोग उनके रेस्टोरेंट में अपने मनपसंद व्यंजनों का स्वाद ले है। रेस्टोरेंट में खासतौर पर तंदूरी सोया चाप के अलावा 30 प्रकार के व्यंजन भी तैयार किये जाते है। यह आम लोगों और पर्यटकों के बजट के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

वहीं रेस्टोरेंट के स्वामी अजय सनवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को उनके मनपसंद व्यंजन उपलब्ध कराना है। आप यहां कई तरह के स्वादिष्ट व्यजनों का स्वाद ले सकते है। जिस तरह से पहले दिन लोगों ने उनके व्यजनों को पसंद किया है, उससे उनका और उनकी पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। वह ग्राहकों की पसंद पर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आप भी दिल्ली तंदूर रेस्टोरेंट के लजीज व्यजनों को स्वाद लेना चाहते है तो एक बार रामपुर रोड हुंडई शोरूम के सामने जरूर जाये। शुभारंभ के मौके पर फ्रेन्चाजी ऑनर पियूष शर्मा भी मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।