हल्द्वानी: निर्मला कॉन्वेंट स्कूल ने जीती अंडर-14 क्रिकेट स्पर्धा की ट्रॉफी
Haldwani News: आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़, हल्द्वानी में आयोजित पब्लिक स्कूल एसोसिएशन अंडर-14 क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को खेला गया। फाइनल में आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल और निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की टीमें आमने-सामने थीं। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 130 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हालांकि, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यालय
इस स्पर्धा में हल्द्वानी और आसपास के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। इनमें आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, जिम कॉर्बेट स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, शेमफोर्ड स्कूल, क्वींस पब्लिक स्कूल, बी. एल. एम. एकेडमी, के. वी. एम. पब्लिक स्कूल, दून कॉन्वेंट स्कूल, और बीरशिबा स्कूल शामिल थे।
क्वार्टर और सेमीफाइनल की रोमांचक जंग
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जिम कॉर्बेट स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, शेमफोर्ड स्कूल, बी. एल. एम. एकेडमी, दून कॉन्वेंट स्कूल और आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल ने बी. एल. एम. एकेडमी को और आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने टैगोर पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतिभाओं को मिला सम्मान
टूर्नामेंट के अंत में बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।
- मैन ऑफ द सीरीज: हार्दिक राज (निर्मला कॉन्वेंट स्कूल)
- बेस्ट बैट्समैन: विहान भगत (आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल)
- बेस्ट बॉलर: कृष रावत (निर्मला कॉन्वेंट स्कूल)
- बेस्ट ऑलराउंडर: सार्थक उपाध्याय (आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल)