हल्द्वानी: निर्मला कॉन्वेंट स्कूल ने जीती अंडर-14 क्रिकेट स्पर्धा की ट्रॉफी

खबर शेयर करें

Haldwani News: आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़, हल्द्वानी में आयोजित पब्लिक स्कूल एसोसिएशन अंडर-14 क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को खेला गया। फाइनल में आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल और निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की टीमें आमने-सामने थीं। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 130 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हालांकि, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खाई में गिरी श्रीनगर के लिए निकली बस, 4 की मौत, कई घायल

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यालय
इस स्पर्धा में हल्द्वानी और आसपास के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। इनमें आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, जिम कॉर्बेट स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, शेमफोर्ड स्कूल, क्वींस पब्लिक स्कूल, बी. एल. एम. एकेडमी, के. वी. एम. पब्लिक स्कूल, दून कॉन्वेंट स्कूल, और बीरशिबा स्कूल शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पौड़ी बस हादसे के बाद अस्पताल में आयी शिकायत, एक्शन में सीएम

क्वार्टर और सेमीफाइनल की रोमांचक जंग
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जिम कॉर्बेट स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, शेमफोर्ड स्कूल, बी. एल. एम. एकेडमी, दून कॉन्वेंट स्कूल और आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल ने बी. एल. एम. एकेडमी को और आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने टैगोर पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागी नेताओं पर बीजेपी की कड़ी कार्रवाई, 139 निष्कासित

प्रतिभाओं को मिला सम्मान
टूर्नामेंट के अंत में बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।

  • मैन ऑफ द सीरीज: हार्दिक राज (निर्मला कॉन्वेंट स्कूल)
  • बेस्ट बैट्समैन: विहान भगत (आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल)
  • बेस्ट बॉलर: कृष रावत (निर्मला कॉन्वेंट स्कूल)
  • बेस्ट ऑलराउंडर: सार्थक उपाध्याय (आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।