Haldwani News: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाई होली, जमकर थिरके पत्रकार

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा हल्द्वानी के मधुवन बैंकेट हॉल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, विधायक सुमित हृदयेश, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, कांग्रेस नेता ललित जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा नेता प्रमोद तोलिया, सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शास्त्री और प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने शिरकत की। गायिका खुशी जोशी और गोविंद दिगारी ने होली के गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। होली के गीत पर पत्रकारों के साथ ही राजनेता भी जमकर थिरकते नजर आए, सबने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा हर साल होली का आयोजन किया जाता है। इस दौरान महिलाओं के ग्रुप ने बैठकी होली भी गाई, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और हम सभी को रंगों के त्योहार होली को आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। इस दौरान जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष तारा चंद जोशी, गणेश जोशी, गोविंद सनवाल, मनोज आर्या, हर्ष रावत, दीपक अधिकारी, डॉ ए एन तिवारी, गोविंद बिष्ट, पुष्कर अधिकारी, हरीश पांडे, भावनाथ पंडित, विजय पाल, विनोद कुमार, राहुल सिंह दरमवाल, अंशुल डांगी, समीर बिसारिया, गुड्डू रजवार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।