Haldwani News: सफाई कर्मियों की सुध नहीं ले रही सरकार, पूर्व दर्जा मंत्री ललित जोशी ने दिया समर्थन

खबर शेयर करें

Haldwani News : देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के बैनर तले पूरे प्रदेश सहित हल्द्वानी नगर निगम के सफाई कर्मी कार बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं पिछले 4 दिनों से अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ललित जोशी सफाई कर्मियों के धरना स्थल पहुंच मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि जिस तरह से सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार और उसके मंत्री संवेदनहीन हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

चार दिनों से धरना प्रदर्शन के बावजूद भी कोई उनसे वार्ता करने तक नहीं पहुंच रहा है शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सफाई कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर काम कर रहे हैं लेकिन सरकार उनके मांगे मानने के बजाय उल्टा उनका उत्पीड़न करने का काम कर रही है। ललित जोशी ने कहा है कि सरकार को तुरंत सफाई कर्मियों की मांगों को मानना चाहिए जिससे कि उनका अपना हक मिल सके और शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।