हल्द्वानी: नगर निगम में करा ले अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण, नहीं तो भरना होगा जुर्माना

खबर शेयर करें

Haldwani News: नगर निगम हल्द्वानी में ऑनलाइन पालतू कुत्ता पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ
हल्द्वानी, दिनांक 12-08-2025 को नगर निगम हल्द्वानी के महापौर श्री गजराज विष्ट जी ने आज एक नए ऑनलाइन पालतू कुत्ता पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से शहर के सभी पालतू कुत्ता मालिक अब अपने कुत्तों का पंजीकरण घर बैठे कर सकेंगे।
पोर्टल की प्रमुख सुविधाएं:
• नया पंजीकरण: पालतू कुत्ते का पहली बार पंजीकरण आसानी से ऑनलाइन किया जा सकेगा।
• नवीनीकरण: पहले से पंजीकृत कुत्तों का पंजीकरण समय पर नवीनीकृत किया जा सकेगा।
• स्थिति की जांच: पंजीकरण की वर्तमान स्थिति ऑनलाइन देखी जा सकेगी।
• प्रमाण पत्र डाउनलोड: पंजीकरण प्रमाण पत्र सीधे पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा।
महापौर गजराज सिंह विष्ट ने कहा कि यह सुविधा पालतू कुत्ता मालिकों को नगर निगम कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाएगी और प्रक्रिया को पारदर्शी व सरल बनाएगी।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई पालतू कुत्ता मालिक 30 सितम्बर तक पंजीकरण कराने में विफल रहता है तो उसे ₹2000 का जुर्माना देना होगा।
इस पोर्टल पर पंजीकरण के लिए इच्छुक पालतू कुत्ता मालिक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सेवा का लाभ उठा सकते हैं:
https://haldwaninagarnigam.com/Pet-License

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।