हल्द्वानी: सीएम को सम्बोधित ज्ञापन भाजपा नेता कोरंगा को सौपा, गौला खनन संघर्ष समिति ने उठाई ये मांग…
Haldwani News: बुधवार को गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति द्वारा शीशमहल गौला गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर रॉयल्टी कम करने, समतलीकरण के नाम पर खुदाई की परमिशन निरस्त करने की मांग की।
गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने गौला नदी में टूटी सड़कें ठीक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गौला से जुड़े मजदूरों को समय पर कंबल व अन्य सामान वितरण किया जाए। जिससे सर्द मौसम में वह अपनी देखरेख कर सके।
इसके अलावा पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर डंपर स्वामियों के उत्पीड़न के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर कोरंगा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम सम्बोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा।
इस समस्या के समाधान को लेकर कोरंगा द्वारा एसडीओ से गौला नदी की सड़को को ठीक करने के लिए फोन पर वार्ता की। गौला से जुड़े लोगों को आश्वासन दिलाया कि उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। इस दौरान समिति द्वारा कोरंगा का आभार जताया।