हल्द्वानी: 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हल्द्वानी में जागरूकता का संदेश, उत्कृष्ट बीएलओ व छात्र सम्मानित

Haldwani News: 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हल्द्वानी स्थित क्वींस पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल द्वारा प्री एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ तथा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में कराई गई पेंटिंग, क्विज, डिवेड आदि प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने कहा कि आज के इस आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता दिवस से संबंधित जो कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बेहतर रूप से एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही हमारी एक जिम्मेदारी भी है। हम अवश्य मतदान करें, और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना कर्तव्य निभाएं, उन्होंने कहा कि आज जो भी मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किए गए, उसके माध्यम से सकारात्मक सोच के साथ मतदान हेतु बेहतर संदेश दिया गया। कार्यक्रम के माध्यम से बुजुर्ग लोगों, जननी माता के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को नाटिका के माध्यम से बताया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश के लोकतंत्र में पूरे विश्व का भरोसा है। निष्पक्ष,निर्भीक के लिए हमारे निर्वाचन को जाना जाता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली वर्ष में चार बार अद्यतन होती है। हमारी निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटिरहित हो इस हेतु सभी मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकार के साथ जिम्मेदारी भी है। निष्पक्ष,निर्भीक के लिए हमारे निर्वाचन को जाना जाता है। जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। आज से 15 वर्ष पहले इस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना प्रारंभ हुआ। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान में राज्य में प्री
एसआईआर चल रहा है। इसका उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचक नामावली में अंकन से न छुटे और अपात्र का नाम न जुड़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करें। अपने अधिकार को समझें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय के बच्चों द्वारा जो मतदाता गीत प्रस्तुत किया गया उसे भारत निर्वाचन आयोग तक व जन जन तक पंहुचाया जाएगा।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ ही मतदाता जागरूकता संबंधित नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जगरूकता हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान,मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द जायसवाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एच डी पाण्डे, खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह,क्वीन्स स्कूल के प्रबंधक आर पी सिंह, प्रधानाचार्य डॉ बीबी पाण्डे सहित अन्य उपस्थित रहे।

































