हल्द्वानी: मैक्स हॉस्पिटल ने ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की श्रीराम हॉस्पिटल में शुरुआत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने आज हल्द्वानी के श्री राम हॉस्पिटल में ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के हीमैटो-ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर​ – डॉ. सत्येन्द्र कटेवा, की उपस्थिति में किया गया।

डॉ. सत्येन्द्र कटेवा, हर महीने के तीसरे गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री राम हॉस्पिटल, हल्द्वानी, में उपलब्ध रहेंगे, जहां वे मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, के हीमैटो-ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर​ – डॉ. सत्येन्द्र कटेवा, ने कहा, “ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा जैसे ब्लड कैंसर में समय पर पहचान बेहद जरूरी होती है। लगातार थकान, बिना कारण बुखार या असामान्य ब्लड टेस्ट जैसे लक्षण किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं। यदि बच्चों को किसी भी प्रकार के कैंसर का इलाज अच्छे पीडियाट्रिक कैंसर सेंटर में समय पर मिल जाए, तो उनके ठीक होने की संभावना कम से कम 70 प्रतिशत तक होती है। इम्यूनोथेरेपी, CAR T-सेल थेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी एडवांस्ड ट्रीटमेंट तकनीकों के कारण आज इलाज के नतीजे काफी बेहतर हुए हैं, जिससे मरीजों को नई उम्मीद और लंबे समय तक स्वस्थ जीवन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड की फिल्म नीति–2024 को फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन की सराहना

डॉ. कटेवा, ने आगे बताया, “ब्लड से जुड़ी आम बीमारियों में लो हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट काउंट कम होना, थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, हीमोफीलिया और अन्य ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स शामिल हैं। इसके अलावा मायलोमा, एक्यूट और क्रॉनिक ल्यूकेमिया, लिम्फोमा जैसे ब्लड कैंसर भी इसमें आते हैं। इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से बच्चों में किसी भी प्रकार के कैंसर, ट्यूमर, ल्यूकेमिया, ब्लड कैंसर और अन्य पीडियाट्रिक कैंसर के इलाज के लिए कंसल्टेशन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन के लिए दूर तक यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहड़ी पर्व: मुख्यमंत्री धामी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

यह पहल मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज की ओर से पेशेंट-सेंट्रिक हेल्थकेयर को देश के हर क्षेत्र तक पहुंचाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। वर्ल्ड-क्लास फैसिलिटीज और एक्सपर्ट मेडिकल टीम के साथ, यह अस्पताल ​कॉम्प्लेक्स ब्लड डिसऑर्डर्स और कैंसर के इलाज में क्वालिटी और कॉम्प्रिहेंसिव केयर के नए मानक स्थापित करता आ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।