हल्द्वानी: मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने किया कार्यकरिणी का विस्तार

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली कि अध्‍यक्षता में एक स्वागत कार्यक्रम हुआ। जिसका संचालन एसोसिएशन के अतुल गुप्ता गांधी महामंत्री द्वारा एक भव्य स्वागत कार्यक्रम डीके पार्क में किया गया, जिसमें मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के सदस्य परविंदर सिंह नागपाल डिंकी को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल में नगर महामंत्री बनाया गया। साथ ही सदस्य इरशाद हुसैन सिद्दीकी को सचिव बनाया। साथ ही प्रांतीय व्यापार मंडल में विजय प्रकाश शर्मा को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया।

इसके अलावा अमन केसरवानी को जीएसटी सलाहकार बनाया गया। नवनियुक्त पधाधिकारियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली एवम महामन्त्री अतुल गुप्ता गांधी द्वारा मटर गली से पदाधिकारी बनाये जाने पर प्रदेश कार्यकारिणी का धन्यवाद भी दिया। नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि व्यापारी हित में जागृति के साथ काम करेंगे, साथ ही हमेशा मटर गली एसोसिएशन के भरोसे के साथ सम्मान करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामन्त्री अतुल गुप्ता गांधी, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, प्रिंस गुप्ता, सौरव सिंघल, लक्ष्मी नारायण, वकार अहमद, संदीप सक्सेना, परमजीत सिंह पम्मा, तरुण सक्सेन, मोहम्मद आरिफ,हुसैन सिद्दीकी, मयंक वाष्णेय, प्रेम चौधरी, मोइन बाबा, सुल्तान अहमद, पूर्व पार्षद धर्मवीर डेविड, विशाल यादव, राहुल दुआ, बंटी गुप्ता, सरफराज हुसैन, इकरार अहमद जोहेब अहमद अनवर, अंकित नगदली, प्रेम चौधरी, मनीष वर्मा भय्यू आदि समस्त व्यापारी मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।