हल्द्वानीः लघु फिल्म से नशे के प्रति किया जागरूक

खबर शेयर करें

Haldwani News: उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा जिले में संचालित नशा विरोधी अभियान व उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन के दृष्टिगत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलियानी के निर्देशन में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी व नैंसी नर्सिंग कॉलेज ज्योलीकोट में उच्च न्यायालय द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लघु फिल्म चित्रण द्वारा उत्तराखंड में बढ़ते हुए नशे के प्रभाव को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार व जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)- तीन दिन से लापता था युवक, अब यहां मिला शव

इस दौराना बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो हमारे जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। हमें कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। नशे की लत हर किसी के लिए बहुत हानिकारक है। हमें हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए और समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलानी चाहिए। हर माता-पिता को अपने बच्चों के प्रति सावधान रहना चाहिए कि वे किसी भी तरह का नशा न करें। नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा। किशोरों और हर व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि नशे की आदत न केवल उनके शरीर और मस्तिष्क को बुरी तरह प्रभावित करती है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य को भी खत्म कर देती है। इसलिए हमें नशे को सख्ती से ना कहना चाहिए और अपने आस-पास के लोगों में जागरूकता फैलाकर अपने और अपने परिजनों के जीवन को बचाना चाहिए।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।