हल्द्वानी: खबर पहाड़ को मिला Best Digital Platform of the Year 2025 का सम्मान

खबर शेयर करें

Haldwani News: नई दिल्ली में आयोजित 19वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में खबर पहाड़ को “Best Digital Platform of the Year” के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस गौरवशाली उपलब्धि पर मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया का आभार प्रकट करते हुए, “खबर पहाड़” के संस्थापक दिनेश पाण्डे एवं पूरे टीम ने इसे अपने पाठकों, दर्शकों और शुभचिंतकों की सामूहिक सफलता बताया।

उन्होंने बताया कि खबर पहाड़ आज एक विश्वसनीय डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित हो चुका है, जहां निष्पक्ष और सटीक समाचारों के साथ ई-पेपर, मोबाइल ऐप और विभिन्न डिजिटल माध्यमों के जरिए 40 मिलियन से अधिक सुधी पाठकों, दर्शकों, सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स तक विश्वसनीय खबरें पहुंचाई जा रही हैं। यह सम्मान न केवल पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि डिजिटल मीडिया में एक नई पहचान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है।

Ad

इस विशेष अवसर पर “खबर पहाड़” के संस्थापक ने अपने माता-पिता, हर कदम पर साथ निभाने वाली पत्नी, अपने प्यारे बच्चों और पूरे परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके मित्रों, शुभचिंतकों और पाठकों की प्रेरणा एवं समर्थन से संभव हो सकी है। साथ ही, उन्होंने परमपिता परमेश्वर का धन्यवाद करते हुए इस सम्मान को आगे बढ़ने की प्रेरणा बताया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: हल्द्वानी में यहां युवक के सिर में मारी गोली, मची अफरा- तफरी

“खबर पहाड़” डिजिटल मीडिया में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और भविष्य में भी निष्पक्ष, सटीक और सार्थक खबरों को लोगों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दोहराता है। यह सम्मान न केवल “खबर पहाड़” की टीम के लिए गर्व का विषय है, बल्कि डिजिटल पत्रकारिता की ताकत और इसकी बढ़ती स्वीकार्यता को भी दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 340 नशीले इंजेक्शनों के साथ बनभूलपुरा के शमी, मालिक और रिजवान समेत 5 गिरफ्तार

मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए, “खबर पहाड़ के संपादक दिनेश पाण्डे ने कहा कि ऐसे सम्मान न केवल मेहनत और समर्पण को पहचान देते हैं, बल्कि आगे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। इस शानदार उपलब्धि पर “खबर पहाड़” परिवार और उनके पाठकों के लिए एक और ऐतिहासिक दिन दर्ज हो गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।