हल्द्वानी: कार्तिक हर्बोला ने की मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री

खबर शेयर करें


Haldwani News: भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल जिले में युवा नेतृत्व को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कार्तिक हर्बोला को भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है।
गौरतलब है कि कार्तिक हर्बोला अभी तक भाजपा युवा मोर्चा नैनीताल के जिलाध्यक्ष के रूप में सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनके कार्यकाल में संगठनात्मक मजबूती, युवाओं की भागीदारी और जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए।
कार्तिक हर्बोला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से की। छात्र जीवन से ही वे राष्ट्रवादी और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। उनकी पहचान एक स्पष्ट विचारधारा वाले हिंदुत्ववादी नेता के रूप में होती है, जो लगातार युवाओं के बीच सक्रिय रहते हैं।
उनकी संगठन के प्रति निष्ठा, कार्यकुशलता और समर्पण को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश स्तर पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति के बाद कार्तिक हर्बोला ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए युवाओं को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने का कार्य पूरी प्रतिबद्धता से करेंगे।
उनकी नियुक्ति पर भाजपा पदाधिकारियों, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।