हल्द्वानीः देर लगी आने तुमको शुक्र है फिर भी आये तो…आखिरकार बीजेपी के हुए वर्मा
Haldwani News: नगर निगम हल्द्वानी की सीट आरक्षित होने के बाद चुनावी शोर शुरू हो चुका है। ऐसे में नेताओं का आने-जाने का सीजन आ गया है। कल तक कांग्रेस से मेयर पद की दावेदारी करने वाले व्यापारी नवीन वर्मा आज भाजपा में शामिल हो गये। हालांकि उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें दो दिन पहले से ही चल रही थी।, लेकिन ऐन वक्त पर भाजपा में अंतकलह की आशंका के चलते उनकी पार्टी में ज्वाइनिंग होने पर ब्रेक लग गया। आज कुछ स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में नवीन वर्मा भाजपा के हो गये। ऐसे में विजयपथ फिल्म का एक गाना याद आता है, देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आये तो…आइये आपका इंतेजार था। शायद भाजपा के कई चेहरे भी वर्मा के आने का इंतेजार कर रहे थे और आखिरकार आज उनको भाजपा में पाकर गदगद हो गये।
हल्द्वानी की राजनीति में नवीन चन्द्र वर्मा का भाजपा में शामिल होना निश्चित रूप से चर्चाओं का विषय बन गया है। व्यापारी नेता के रूप में उनकी पहचान और विभिन्न पार्टियों (कांग्रेस और बसपा) में उनकी पूर्व सक्रियता ने इस घ.टनाक्रम को और रोचक बना दिया है। अब उनके भाजपा में शामिल होने के बाद सवाल यह उठता है कि क्या बीेजेपी उन्हें मेयर पद के लिए टिकट देती है या नहीं। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा के अन्य दावेदारों में हलचल पैदा हो गई है। अब आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व क्या निर्णय लेता है और क्या वर्मा को पार्टी की ओर से टिकट मिलता है या नहीं। लेकिन वर्मा के बीजेपी में आने से गणित अब बीजगणित में बदल चुका है। आंकड़े उलझ चुके हैं। भाजपा मंे शामिल होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र नेगी से वन टू वन में नवीन वर्मा ने कहा वह ही मेयर पद के लिए दावेदारी करेंगे। इससे साफ होता है कि नवीन वर्मा भी टिकट चाहते है, लेकिन साफ तौर पर कह नहीं पा रहे है। फिलहाल यह तो आने वाला समय ही बतायेगा कि वर्मा का मेयर का टिकट मिलेगा या नही।