हल्द्वानी: (जरूरी खबर)-इस दिन तक ऑटो-टेंपो सत्यापन का अंतिम मौका, पहले आओ, पहले पाओ”
Haldwani News: परिवहन विभाग ने शहर में चल रहे ऑटो और टेंपो के सत्यापन के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। 15 जनवरी से 18 जनवरी तक आरटीओ कार्यालय में ऑटो-टेंपो सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। आरटीओ अधिकारी संदीप सैनी ने स्पष्ट किया कि यह सत्यापन का अंतिम अवसर है। जिन वाहन चालकों ने अक्टूबर-नवंबर में सत्यापन नहीं कराया था, वे इस बार अनिवार्य रूप से निर्धारित अवधि में सत्यापन करा लें।
सत्यापन प्रक्रिया:
- सत्यापन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा।
- वाहन मालिक और चालकों को आरटीओ कार्यालय के कक्ष संख्या 20 से टोकन लेना होगा।
- टोकन मिलने वाले दिन ही सत्यापन अनिवार्य रूप से कराना होगा।
पुलिस सत्यापन:
- परिवहन विभाग से सत्यापन के बाद वाहन चालकों को पुलिस सत्यापन भी कराना होगा।
- नजदीकी थाना या चौकी से पुलिस सत्यापन कराने के बाद ही रूट नंबर का स्टीकर वाहन पर लगाया जाएगा।
- सत्यापन अभियान केवल 4 दिन तक चलेगा।
- हर दिन 200 वाहन मालिक और चालकों का सत्यापन किया जाएगा।
- सत्यापन न कराने पर दोबारा मौका नहीं मिलेगा।